दीपु दुबे ने भिण्ड पुलिस अधीक्षक को सोशल मीडिया को लेकर एक ज्ञापन सौंपा !
आज दिनांक 06/07/21 को कुछ फेसबुक सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ लोग गलत कमेंट करते है और धमकियां देते है जिस आईडी से कमेंट आता है भो आईडी किसी फर्जी व्यक्ति की बताई जाती है और भो लोग कांग्रेस नेता पूर्व विधायक हेमन्त कटारे के खिलाफ गलत कमेंट कर और गलत पोस्ट कर उनकी छवि खराब कर रहा है इसको लेकर वही दीपक दुबे (दीपू) जिला संयोजक युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के द्वारा भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को एक ज्ञापम सोफ़ा गया ! ज्ञापम में निम्नलिखित आईडी हो की जानकारी कर उन्हें बन्द कराकर उन लोगो के खिलाफ fir कराने की मांग की गई है जिसमे ये आईडी कुछ इस प्रकार है हेमन्त शर्मा ,डी के शर्मा ,हरेंद्र सिंह ये तीन आईडी है इनकी जांच की पुलिस अधीक्षक से मांग की गयी है ज्ञापम देने में मुख्य रूप से मौजूद रहे आईटी सेल प्रदेश सचिव राघवेंद्र कांकर ,विजय शर्मा ,राहुल कटारे ,गिर्राज पुरोहित इन लोगो की मौजूदगी में ज्ञापम सोफ़ा गया!!
न्यूज़ 24 से दीपक दुबे की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र