
सुजीत बाजपेई रिपोर्टर
………………………………………..
लुकेसन……………उमरियापान24/07/023
हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान द्वारा घोषित एवं विधायक श्री विजयराघवेंद्र सिंह जी की अनुसंशा द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कटनी की कार्यकारिणी में पिछले कई वर्षों से सक्रिय युवा नेता विराट पांडेय को जिला कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता बनाया गया है श्री पांडे बर्तमान में अपनी ग्राम पंचायत मंगेली में उपसरपंच भी है और इसके पहले वो युवक कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण पदों में अपनी सेवाएं दी है जिला अध्यक्ष द्वारा उनकी शैक्षणिक योग्यता और प्रतिभा को देखते हुए जिले के अत्यंत महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी है,उन्होंने ने अपनी इस जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारीऔर निष्ठा निर्वहन का आश्वासन अपनी कांग्रेस पार्टी को दिया है और पार्टी को धन्यवाद दिया ।उनके जिला प्रवक्ता बनने पर बरिष्ठ कांग्रेसी शिवकुमार चौरसिया जमुना प्रसाद तिवारी रवींद्र बाजपेयी आनंद मिश्रा मौजीलाल पौराणिक अटल ब्यौहार मथुरा प्रसाद झरिया रामकिशोर पांडेय सिद्धार्थ दीक्षित शैलेन्द्र पौराणिक स्वतंत्र चौरसिया हरिशंकर मिश्रा सुखदेव चौरसिया गंगाराम मिश्रा रामप्रसाद पटेल कुलदीप तिवारी सुजीत बाजपेयी अनंत राम गर्ग सत्तू सोनी मिक्की चौरसिया कपिल चौरसिया सोनू गर्ग भजन बर्मन शोभित पांडे लकी पांडे मोहित गर्ग आदि ने हर्ष प्रकट किया है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल