मध्यप्रदेश के भिंड जिले में स्थित बाबा विन्नक नाथ महादेव मेहगांव विधानसभा के रॉन क्षेत्र से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम निवसाई में ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर है जहां पर आज पर्यावरण प्रेमी रामराज पुरोहित द्वारा लगभग 7 फुट पूछिए भगवान शिव के परम प्रिय वृक्ष बेलपत्र कि पौधों का रोपण किया गया यह ब्रिज राम राजपुरोहित संतो के सहयोग से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लेकर आए थे और संकल्प लिया है इन पौधों को गांव गांव जाकर प्राचीन मंदिरों पर लगाएंगे इसी क्रम में आज रॉन क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर ग्राम निवसाई में बेलपत्र के पौधे लगाए जाने का पुनीत कार्य किया गया इस अवसर पर संत मुरारी बाबा डॉक्टर किशन सिंह नंदू राजावत लोकेंद्र बंटू सिंह शिवम राजावत राज बलवा वारेंट धर्मेंद्र सहित आदि लोग उपस्थित रहकर इस पुनीत कार्य के साक्षी बने
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..