


रिपोर्टर राजू देवड़ा
संस्कृति एवम संस्कारो को पालन करते रहना चाहिए।
मनावर राजू देवडा
अज्ञातवास के समय पांडवों द्वारा बनाया गया बंकनाथ अटल दरबार मंदिर जहां पर पांडुलिपि से द्वार पर लेख भी लिखे गए हैं, के प्रांगण में महाशिवपुराण कथा के सातवे एवम अन्तिम दिवस पर कथा वाचिका सुश्री विदुषी अंजली जोशी ने व्यासपीठ से बताया कि भगवान शिव जी सहज ही प्रसन्न होकर मनवांछित फल देते हैं ।उनकी वेशभूषा से जीवन और मृत्यु का बोध होता है। भस्म से पूरे शरीर पर लगाकर उनके चरित्र का वर्णन किया है ।
उक्त विचार मनावर में आयोजित सात दिवसीय शिव पुराण कथा के सातवें दिन बुधवार को कथा वाचिका अंजली जोशी ने व्यक्त किए ।उन्होंने आगे कहा कि शिव पुराण शिव जी के जीवन चरित्र , उनके रहन-सहन और उनके पुत्र पर प्रकाश डालती है । पूजन की परंपरा संस्कृति एवं संस्कारों का संतुलन ही समय को जोड़कर रखता है ।यदि हमने पूर्व जन्म में अच्छे कार्य किए होंगे तो इस जन्म हमें आनंद की प्राप्ति होगी और किसी प्रकार की बाधा, कष्ट नहीं होगा ।शिव भजन ही सर्वोपरी है ।शिवजी से हमें ज्ञान और दिशा प्राप्त होती है ।जगत मे शिव ही गुरु है ।शिव की आराधना से ही मनुष्य का कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है ।मनुष्य के सदैव धर्म पद का पालन करते रहना चाहिए ।अगर शिव जी की कृपा बनी रही तो भव सागर से बेडा पार हो जाता है। अलग-अलग 12 ज्योतिर्लिंगो के महिमा का विस्तृत वर्णन सुनाया गया।भक्तों के भाव के कारण भगवान को आना ही पड़ता है ।पार्थिव शिवलिंग निर्माण से श्री शिव जी अति प्रसन्न होते हैं ।थोड़ा सा पूजन अर्चन करने से भगवान भोलेनाथ भोले होने कारण जल्दी भक्तों की बात को मान लेते हैं । “हम गुरुजी है, गुरुजी हमारे हैं ।”धार्मिक गीत पर श्रद्श्रद्धालुओ ने खूब नृत्य किए। महाशिवरात्रि का पर्व महान एवम सबसे बड़ा पर्व है बताया गया। संध्याकालीन समय मे नानी बाई रो मायरो की कथा भी कही। मुख्य यजमान दरियाव सिंह बघेल, कुमारी लाजो, श्रीमती अनीता बघेल ,निर्विघ्नम बघेल, भागचंद पाटीदार,मुकेश पाटीदार, सुदामा पाटीदार देवदास,संजय बेटरी, पन्नालाल पाटीदार पूर्व पार्षद ,अंतिम शर्मा राकेश मुकेश जाटपुर, जयमाला – संजय पाटीदार, जगदीश पाटीदार बालीपुर, देवदास बडवाला ,राजेश जोशी आदि ने व्यासपीठ की पूजा कर सुश्रीअंजली दीदी से आशीर्वाद प्राप्त किया
राजू देवड़ा बालीपुर धाम की खास खबर
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश