
पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर
*लोकेशन उमरेठ*
उमरेठ :- जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा द्वारा जिले भर मे अवैध गतिविधियों पर अंकुश एवं फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु एक मुहिम चला रखी थी जिस आदेश के परिपालन एवं निर्देशों क़ो गंभीरता से लेते हुए परासिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनिल शुक्ला के मार्गदर्शन मे उमरेठ थाना प्रभारी तरुण मरकाम ने अपने अधीन पुलिस बल की इस बाबत एक टीम गठित की जो टीम ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों क़ो अभियान के रूप मे लेकर मुखबिर तंत्र विकसित किया!!*
*‼️मिली जानकारी अनुसार थाना उमरेठ के अपराध क्रमांक 36/2017 धारा 379 आईपीसी का एक आरोपी अनिल पिता फग्गू परानी उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम मोआरी थाना उमरेठ जिसकी इस प्रकरण माननीय जे एम एफ सी न्यायालय परासिया मे महती आवश्यकता थी जिस पर से न्यायालय ने इस आरोपी का स्थाई वारंट जारी कर रखा था।।*
*‼️इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक महोदय ने उक्त वारंटी पर पूर्व से ₹2000 का इनाम घोषित कर रखा था वही आरोपी नाम जगह बदल बदल कर पुलिस से आंखमिचोली कर रहा था!!*
*‼️थाना प्रभारी उमरेठ तरुण मरकाम को गोपनीय मुखबिर सूचना मिली की उक्त आशय का आरोपी अमुख स्थान पर नाम जगह बदल कर ठेरा है!!*
*‼️थाना प्रभारी मरकाम ने त्वरित गठित दल को दिशानिर्देश देकर रवाना किया कि गठित दल ने आरोपी को हाल मुकाम महाराष्ट्र नागपुर के कोराड़ी से बड़ी हिकमत अमली और सूझबूझ से घेराबंदी कर धरदबोच कर गिरफ्तार कर सम्बंधित न्यायालय मे पेश किया!!*
*‼️इस धरपकड़ गठित दल मे थाना प्रभारी उमरेठ तरुण मरकाम, स.उ.नि के.के सेन, प्रधान आरक्षक नितेश ठाकुर की सक्रिय भूमिका रही!!*
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल