


पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर
*लोकेशन – मोरडोंगरी खुर्द*
सामाजिक समरसता का संदेश देने वाली संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का मंगलवार को समस्त भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा
द्वारा मोरडोंगरी खुर्द के बाजार चौंक पहुंचकर स्वागत किया । तो वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों ने
चरण पादुका का पूजन किया उक्त कार्यक्रम में भजन मंडलियों के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन हुआ, कन्या छात्रावास की कन्याओं के द्वारा सरस्वती वंदना का आयोजन हुआ,इसके पश्चात कन्या पूजन किया गया एवं आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। पूर्व विधायक श्री बावरिया ने संत सिरोमणी रविदास महाराज के कार्यों का बखान किया,उन्होंने कहा कि रविदास महाराज जी भगवान के अटल भक्त थे मन चंगा तो कठौती में गंगा,
मोरडोंगरी से यात्रा को खजरी होते हुए,सेतपरास, उमरेठ से अमबाड़ा पहुंची हर गांव हर पंचायत में उक्त यात्रा का स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम में यात्रा के सांथ निरंतर चल रहे महामंडलेश्वर आदरणीय गुरु जी गिरी जी महाराज, संतसिरोमणी रविदास समरसता की कार्यक्रम की जिला प्रभारी श्रीमति ज्योति डेहेरिया, भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री द्वय श्री टीकाराम चंद्रवंशी, परमजीत सिंह बिज,भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य कमलेश उईके,
ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द की सरपंच शशि विश्वकर्मा, मोरडोंगरी कला के सरपंच नीलेश डेहेरिया,
भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश धुर्वे,महामंत्री द्वय देवेंद्र डेहेरिया,सचिन कुशवाहा,राधेश्याम पवार,
सौरभ बावरिया,पंकज दुबे,पीयूष सूर्यवंशी,शिवराम विश्वकर्मा,
राम भावरकर,नरेंद्र ठावरे,सुभाष टांडेकर,रवि बघेल,धर्मी पटेल,अर्जुन साहू, संजय पवार,गोविन्द डेहेरिया,बलराम डेहेरिया,सुखनंदन जावरे,रुपेन्द्र डेहेरिया,तुकाराम दुर्गे,मिथुन वंशकार,चंदन धुर्वे,सुभाष भन्नारे,हरी महलबंशी,
भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता,
अधिकारी कर्मचारी, समस्त पंचायत के सचिव,समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समस्त,समस्त आशा कार्यकर्ता भारी संख्या में सभी पंचायतों से आई जनता उपस्थित रही।



More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो