प्रेस नोट
दिनांक 03, अगस्त 2023 तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव में हुआ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय श्रीमती सुरभि मिश्रा, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार एवं श्री हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के कुशल मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वय से आज दिनांक 03.08.2023 को जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील लहार, गोहद एवं मेहगांव में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ‘‘पंच ज‘‘ अभियान के तहत किया गया।
इसी कड़ी में तहसील मेहगांव के कार्यालयीन कर्मचारी श्री देवेन्द्र भारद्वाज के माध्यम से तहसील न्यायालय परिसर मेहगांव में माननीय श्री हेमंत सविता जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव एवं श्री राकेश कुमार कुशवाह जेएमएफसी, सुश्री कल्पना कोतवाल जेएमएफसी, श्रीमती प्रियंका कुशवाह जेएमएफसी तथा अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष श्री पंकज सेंथिया, वरिष्ठ अभिभाषक श्री रामहरी शर्मा, श्री रामनिवास भदौरिया, श्री अखिलेश श्रीवास्तव, श्री देवेन्द्र चैधरी गणेश पाराशर plv आदि अधिवक्तागण के सहयोग से उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवं उन्हें निर्देशित किया गया कि अपने-अपने घरों एवं आस-पास के पर्याप्त स्थानों पर पौधे रोपित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए समस्त उपस्थितजन ने छायादार एवं फलदार पौधें का रोपण कर, वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया एवं पौधों का हमारे जीवन में क्या महत्व है इससे अवगत कराया और हमें निरंतर वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि हमारी प्रकृति हरी-भरी और वातावरण स्वच्छ बना रहे।
आज्ञा से
जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय
मेहगांव जिला भिण्ड म.प्र.
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..