


पं संदीप शर्मा रिपोर्टर
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बड़गांव को उपतहसील बनाने किया आदेश जारी
कटनी।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कटनी जिले के बड़गांव को उपतहसील बनाने की,की गई घोषणा के परिपालन में कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार को राजस्व निरीक्षक मंडल बडगांव को विधिवत रूप से उपतहसील घोषित करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नवगठित उपतहसील का मुख्यालय बड़गांव रहेगा। नवगठित उपतहसील बड़गांव का संचालन फिलहाल ग्राम पंचायत भवन के सामुदायिक भवन के हाल से किया जाएगा। इस नवगठित उप तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार बड़गांव सप्ताह में दो दिवस राजस्व कार्यो का राजस्व नियमावली के अनुसार विधिवत निराकरण सुनिश्चित करेंगे । कलेक्टर श्री प्रसाद के आदेश के अनुसार बड़गांव उपतहसील में 16 पटवारी हल्का और 32 गांव शामिल किए गए हैं। बड़गांव उपतहसील का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 16 लाख 51हजार 537 हेक्टेयर है। जबकि यहां की कुल जनसंख्या 37हजार535 है।
* उपतहसील बड़गांव में ये गांव हुये शामिल*
कलेक्टर श्री प्रसाद ने नवगठित उप तहसील बड़गांव में जो 32गांव शामिल करने का आदेश जारी किया है, उनमें नयाखेड़ा ,गोदाना, कठौतिया ,भेड़ा, भदनपुर ,बड़गांव ,तिघराकला ,चरगवा, गुरजीकला, लालपुरा, गुरजीखुर्द ,बरगवां ,पाली ,अमगवां,घुमची ,नैगवा, सूखा, खुसरा, रमपुरा, कुड़ाई ,बकलेहटा ,कैना ,देवरीखुर्द ,बरजी, लाटपहाड़ी ,रुड़मूड़,भरतपुर, पटेहरा, खाम्ह, धौरसी,करहिया और मझगवां ग्राम शामिल हैं।
More Stories
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन
मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर सखियां बनेगी आत्मनिर्भर – गुलाब अहिरवार
नपाध्यक्ष की उपस्थिति मे महिलाओ ने निकाली कावड़ यात्रा