





लोकेशन जैसीनगर
10=8=23
विकास कोरी रिपोर्टर
लड़कियां, लड़कों से कम नहीं रही जिन्होंने
कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया और आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री पुत्र
आकाश सिंह राजपूत
सभी का स्वागत किया
स्पोर्ट्स में आगे सुरखी, जैसीनगर में आज हुआ बालिका कबड्डी का आयोजन
किक्रेट महाकुंभ से सुरखी विधानसभा को विश्व पटल पर ले जाने के बाद जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हमारा उद्देश्य क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना है, ताकि यही प्रतिभाएं आगे जाकर विधानसभा, अपने जिले का नाम प्रदेश और देश में रोशन कर सकें। इस तरह के आयोजन क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने के लिए लगातार जारी रहेंगे। आयोजन में कुल 15 टीमों ने भाग लिया था। जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में चित्रांश हाई स्कूल प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान उत्कर्ष हाईस्कूल ने अपने नाम किया। जूनियर वर्ग में मेन ऑफ दा मैच वैष्णवी पटेल रहीं। वहीं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में सीएम राईज स्कूल की टीम विजेता रही। दूसरे स्थान पर एक्सीलेंस जैसीनगर स्कूल की टीम रही। सीनियर कैटेगरी में मेन ऑफ दी मैच रागनी लोधी रहीं।
इस अवसर पर हमारे मित्र मंडल अध्यक्ष सनिल सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष पटेल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोरव गर्ग कृष्ण कुमार अहिरवार पबन कोरी प्रतियोगिता को संपन्न कराने वाले प्रतियोगिता प्रभारी भीकम पटेल खेल एवं युवा कल्याण विभाग केएम बड़ोनिया और रैफरी प्रभारी श्याम पाल, राखी गौड़, रोहित पवैया, कमलेश कोरी, प्रगति ठाकुर, विशाल ठाकुर, नमन प्रजापति शामिल रहे।
More Stories
श्योपुर चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से तीन मीटर नीचे
बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ने पर कलेक्टर श्री जांगिड़ ने बेतवा नदी जलस्तर का निरीक्षण किया, नदी के निचले स्थानों के घरों और होटल को खाली कराने के निर्देश
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*