पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर





*लोकेशन छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश*
जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मोरडोंगरी बाजार परिसर की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को पंचायत के जनप्रतिनिधियों जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मोरडोंगरी बाजार परिसर की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है मोरडोंगरी पंचायत के सरपंच उप सरपंच सहित समस्त पंचगणों पंचायत में ग्राम सभा में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रस्ताव पारित कर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मोरडोंगरी बाजार चौक में कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है राहगीरों को एवं छात्र छात्राओं को भी उक्त अतिक्रमणकारियों के चलते आने जाने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है इन सभी विषयों को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में एक ज्ञापन सौंपकर बाजार परिसर की शासकीय भूमि से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की है
ज्ञापन सौंपते वक्त ग्राम पंचायत मोरडोंगरी की सरपंच श्रीमती शशि विश्वकर्मा उपसरपंच पीयूष कुमार सूर्यवंशी पंच सुरेश कोसी कुसुम विश्वकर्मा किरण कनौजिया बबलू धुर्वे पप्पू डोंगरे रोशन धुर्वे विनोद धुर्वे अनीता धुर्वे रूपवती धुर्वे मालती धुर्वे दिलीप बरकड़े वर्षा वादी व सुदामा पवार कीर्ति राऊत नीतू प्रजापति बाबूराव मलाजपुरे शीला मुख्य रूप से मौजूद रही।
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन