
*सीहोर पुलिस मध्यप्रदेश*
किरण रांका रिपोर्टर
*सीहोर पुलिस चौकी अमलाहा (थाना आष्टा) ने सुनियोजित तरिके से जुआरियो की फड पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए 09 जुआरियो को दबोचा*
*चौकी पुलिस ने दो टीम बनाकर एक साथ दी दो स्थानो पर दबिश*
*09 जुआरियो के पास से कुल 20000 रुपये बरामद कर पुलिस ने किये जप्त*
*श्री मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा आगामी निर्वाचन के दृष्टीगत क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो मे संलिप्त अपराधियो की धरपकड एव जुआरियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु लगातार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों/चौकी प्रभारीयो को समय –समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे थे । इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग / अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर एव थाना प्रभारी आष्टा श्री पुष्पेन्द्र राठौर के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी उनि अविनाश भोपले की पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरिके से मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए कुल 09 जुआऱियो को गिरफ्तार कर 20000 रुपये जप्त करने मे मिली बडी सफलता*
*चौकी प्रभारी उनि अविनाश भोपले ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सामुदायिक भवन पवन चौक कोठरी के पास कुछ लोग अवैध रुप से हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे है। मुखबिर सुचना पर हमराह बल को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान सामुदायिक भवन के पास पवन चौक कोठरी पहुचे तो देखा कि 05 व्यक्ति एक स्थान पर एव 04 व्यक्ति उस स्थान से 10 मीटर दुरी पर बैठकर हार जीत का दाव लगा कर अवैध रुप से जुआ खेल रहे थे। दोनो स्थान की फड पर एक साथ दबिश हेतु हमराह बल मे से दो टीम बनाई गई एक टीम मे प्रधान आरक्षक 67 दयाराम सैनिक 220 आनन्द मेवाडा, सैनिक 269 गजराज को रखा एव जिस स्थान पर 04 व्यक्ति बैठकर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे उस स्थान पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया एव जिस स्थान पर 05 पाँच लोग बैठकर हार जीत से अवैध रुप से जुआ खेल रहे थे उस स्थान पर उनि अविनाश भोपले की टीम द्वारा दबिश दी गई जिसमे सउनि शिवचरम परमार , आर 213 संजय चद्रवशी ,महिला आरक्षक आशा चौहान द्वारा दी गई। टीम 01 एव टीम 02 द्वारा एक साथ दोनो स्थान पर दबिश देकर घेराबन्दी की गई एव दोनो फडो पर खेल रहे जुआरियो को पकडा जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 01 महेश वर्मा पिता मदन सिह वर्मा उम्र 35 साल निवासी वार्ड 11 कोठरी थाना आष्टा सीहोर 02 विजेन्द्र वर्मा पिता देवकरण वर्मा उम्र 35 साल निवासी वार्ड नम्बर 05 कोठरी थाना आष्टा सीहोर,03कमल सावरिया पिता बलराम सावरिया उम्र 35 साल निवासी बिस्तारी पुरा शीतला माता मंदीर आष्टा सीहोर मो.न. 04 अखलेश वर्मा पिता देवी प्रसाद वर्मा उम्र 35 साल निवासी वार्ड नम्बर 12 कोठरी थाना आष्टा सीहोर 05 राजेन्द्र नाथ पिता जगन्नाथ जाति नाथ उम्र 39 साल निवासी बजरंग कालोनी आष्टा सीहोर का होना बताया दुसरी टीम द्वारा दबिश दी गई एव घेराबन्दी कर 04 व्यक्तियो को पकडा जिन्होने अपना नाम 01 महेन्द्र वर्मा पिता ओमप्रकाश वर्मा उम्र 30 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 कोठरी थाना आष्टा सीहोर,02 सुनिल वर्मा पिता रामसिह वर्मा उम्र 37 साल निवासी वार्ड नम्बर 09 कोठरी थाना आष्टा सीहोर,03 नरेश वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा जाति खाति उम्र 40 साल निवासी वार्ड 04 कोठरी थाना आष्टा सीहोर,04 हुकुम वर्मा पिता देवबगस वर्मा जाति खाति उम्र 55 साल निवासी बार्ड नम्बर 12 कोठरी थाना आष्टा सीहोर का होना बताया । दोनो पुलिस टीम द्वारा कुल 09 जुआरियो के पास से कुल 20000 रुपये जप्त कर जुआ एक्ट मे प्रकरण कायम कर अनुसंधान मे लिया गया।*
*सराहनिय भुमिकाः*
निरीक्षक पुष्पेन्द राठौर थाना प्रभारी आष्टा उपनिरीक्षक अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाहा सउनि शिवचरण परमार प्रधान आरक्षक 67 दयाराम आरक्षक 213 संजय चन्दवशी महिला आरक्षक आशा चौहान सैनिक गजराज वर्मा सैनिक आनन्द की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो