गुलाब सिंह मारु रिपोर्टर





एंकर -: श्योपुर- टेल पोर्सन के किसानों तक धान की फसल की सिंचाई के लिए चंबल नहर का पानी पहुंचाने के लिए किसानों के साथ क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को 12 एल नहर पर मातासुला, तिल्लीपुर, नागरगांवड़ा, चरोद, बगडवा आदि गांवों में जाकर निरीक्षण करके उपर के किसानों से नीचे के किसानों तक पानी को पहुंचाने के लिए समझाई दी व प्रशासन से टेल पोर्सन तक पानी पहुंचाने की मांग की । इस वर्ष श्योपुर क्षेत्र में रिकार्ड रकबे में धान की फसल है अल्प वर्षा के कारण किसानों को फसल तैयार करने में संकट का सामना करना पड़ रहा है । टेल पोर्सन तक पानी पहुंचाने की मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई । इस मोके पर किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला, हरिसिंह लवली, रामेश्वर आसीदा, विनोद आढवाड़, नरेश टोगनी, परम जेनी, हरिओम जेनी, विराट जेनी, केलाश आसीदा, जीवन अढवाड़, देवकी ढोटी आदि उपस्थित रहे ।
व्हाइट -: किसान नेता राधेश्याम मीणा मुडला
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल