गुलाब सिंह मारु रिपोर्टर





एंकर -: श्योपुर- टेल पोर्सन के किसानों तक धान की फसल की सिंचाई के लिए चंबल नहर का पानी पहुंचाने के लिए किसानों के साथ क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को 12 एल नहर पर मातासुला, तिल्लीपुर, नागरगांवड़ा, चरोद, बगडवा आदि गांवों में जाकर निरीक्षण करके उपर के किसानों से नीचे के किसानों तक पानी को पहुंचाने के लिए समझाई दी व प्रशासन से टेल पोर्सन तक पानी पहुंचाने की मांग की । इस वर्ष श्योपुर क्षेत्र में रिकार्ड रकबे में धान की फसल है अल्प वर्षा के कारण किसानों को फसल तैयार करने में संकट का सामना करना पड़ रहा है । टेल पोर्सन तक पानी पहुंचाने की मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई । इस मोके पर किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला, हरिसिंह लवली, रामेश्वर आसीदा, विनोद आढवाड़, नरेश टोगनी, परम जेनी, हरिओम जेनी, विराट जेनी, केलाश आसीदा, जीवन अढवाड़, देवकी ढोटी आदि उपस्थित रहे ।
व्हाइट -: किसान नेता राधेश्याम मीणा मुडला
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश