
बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर
चौरई : दीनदयाल बस स्टैंड परिसर में दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ किया गया। साथ ही नगर के स्थित काम्युनिटी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 110 भूमिहीन को पट्टे वितरण किए गए।
मुख्य आयोजन नगर स्थित काम्युनिटी हॉल में किया गया था। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से ऑनलाइन पट्टा वितरण और दीनदयाल रसोई योजना का ऑनलाइन शुभारंभ कार्यक्रम बड़े पर्दे पर दिखाया गया।
*समाज के हर वर्ग को मिलेगा लाभ*
आज इसी क्रम में रसोई योजना का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन ने भी भाजपा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अभयराज सिंह ने बताया कि 110 जरूरतमंदों को पट्टे वितरित किये गए हैं। जिसमे बड़ी संख्या में हितग्रहियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। दोपहर को दीनदयाल रसोई योजना के शुभारंभ अवसर पर सभी ने 5 रु में मिलने वाली भोजन की थाली का आनंद लिया।
*5 रुपए में भरपेट भोजन योजना का शुभारंभ*
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ते में भरपेट और पौष्टिक खाना उपलब्ध कराने के लिए आज ऑनलाइन दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की है। चौरई नगर में ग्रामीण क्षेत्र से रोजाना काम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से कई गरीब परिवार के श्रमिक आते है।
जिन्हें अच्छे और सस्ते खाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। इन लोगों को अच्छा भोजन देने के लिए यह योजना शुरु हुई है। । यहां जरूरतमंदों को 5 रु में भरपेट भोजन की थाली मिलेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही चलित रसोई का भी शुभारंभ किया जाएगा।
110 हितग्राहियों को बांटे जमीन के पट्टे
नगर पालिका क्षेत्र में 15 वार्ड आते हैं इनमें आवास योजना के लिए वर्षों से लोगों को पट्टे मिलने की उम्मीद थी। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऑनलाइन पट्टे वितरण किए गए जिसका लाइव प्रसारण दिखाया गया साथ ही नगर के 110 पात्र हितग्राहियों को पट्टे का वितरण किया गया। अभयराज सिंह ने बताया अभी 110 लोगों को पट्टे वितरित किए गए हैं। यह वह लोग हैं जहां भूमि की उपलब्धता थी।
: इस अवसर पर पूर्व विधायक नत्थन शाह, नपा उपाध्यक्ष सिरपत नायक, सभापति सुरेन्द्र सोनी, महेन्द्र वर्मा, नीलू निर्मलकर, भाजपा नेता सुरेश शर्मा, संजय सुकांत जैन, नपा सी एम ओ अभयराज सिंह, नपा कर्मचारी सहित कार्यकर्त्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो