


पं संदीप शर्मा रिपोर्टर
*• मास्टर ट्रेनर बनकर अब अपनी जैसी महिलाओं की जिंदगी बदलने दे रही प्रशिक्षण*
*•ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में एनआरएलएम के प्रयास से 250 से अधिक महिलायें कैरियर बना हुई आत्मनिर्भर*
कटनी। ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कराकर उन्हें आत्मनिर्भर और परिवार के पालन पोषण के लिए सक्षम बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन लगातार कार्य कर रहा है। जिले में भी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन में निरंतर महिलाओं के विकास के लिए नई राह प्रशस्त करने और उन्हें विभिन्न कार्य क्षेत्रों में दक्ष बनाने प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। जिले में कई महिलाएं एनआरएलएम के प्रयासों से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने हुनर से सफलता की नई इबारत लिख चुकी हैं और निरंतर लिख रही हैं।
*ब्यूटी और वेलनेस में दक्षता हासिल कर रही महिलाएं*
शहरी हो या ग्रामीण परिवेश.. कम पढ़ी लिखी महिलाओं में कैरियर बनाने को लेकर ब्यूटी और वेलनेस का क्षेत्र उनका सर्वाधिक पसंदीदा क्षेत्र रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिले में गत 6 वर्षों में 257 महिलाओं और युवतियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जिनमें वित्तीय वर्ष 2018-19 में 55, 2019-20 में 35, 2020-21 में 33, 2021-22 में 32, 2022-23 में 68 और 2023-24 में 34 महिलाएं ब्यूटी और वेलनेस का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं और वर्तमान में 34 महिलाओं का प्रशिक्षण जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में गत 1 सितंबर से प्रारंभ है। जो 30 सितंबर तक जारी रहेगा।
*जिले में 94 स्व सहायता समूह संचालित कर रहे पार्लर*
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ साथ इन प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को उनका स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उचित मार्गदर्शन और मदद प्रदान की जाती है। जिले में एनआरएलएम के अंतर्गत 94 महिला स्व सहायता समूहों द्वारा ब्यूटी पार्लर का संचालन कर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एनआरएलएम से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी करीब 250 से अधिक महिलाओं और युवतियों में से 165 ने ब्यूटी और वेलनेस के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाते हुए अपने स्वयं के ब्यूटी पार्लर स्थापित किए हैं। जिनका वे पूरी कुशलता से संचालन कर रही हैं।
*कलेक्टर के प्रोत्साहन ने बदली सोफिया की जिंदगी*
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले की इन्हीं 257 ब्यूटी और वेलनेस का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना खुद का ब्यूटी पार्लर स्थापित करने वाली 165 महिलाओं में से एक स्लीमनाबाद की सोफिया बानो की जिंदगी कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से नई राह पकड़ कर आज पूरी तरह से बदल गई है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित कार्यों और एनआरएलएम के प्रयासों से स्थापित कार्यों का निरीक्षण करने विगत माह कलेक्टर श्री प्रसाद स्लीमनाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने सोफिया बानो के ब्यूटी पार्लर का निरीक्षण किया और उसकी कार्यदक्षता और कुशलता से वे प्रभावित हुए। उन्होंने एनआरएलएम के कार्यों में एक पायदान और जोड़ते हुए सोफिया और उस जैसी कुशल महिलाओं को एनआरएलएम के द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण में बतौर मास्टर ट्रेनर जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सोफिया को भी यह राह चुनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उसका मार्गदर्शन किया।
*अब दूसरों को सिखा रही सौंदर्य कला के गुर*
कलेक्टर श्री प्रसाद के द्वारा प्रोहसहित किए जाने के उपरांत सोफिया ने ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्रीय अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रेड 2 ट्रेनर की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके बाद अब सोफिया जिले के सभी विकासखंडों से चयनित 34 गरीब ग्रामीण युवतियों और महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बतौर मास्टर ट्रेनर सौंदर्य कला के गुर सिखा रही हैं।
More Stories
जालपा देवी वार्ड में चल रहे डामरीकरण कार्य का महापौर श्रीमती सूरी ने किया औचक निरीक्षण निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त न हो पाइपलाइन : महापौर
ब्रेकिंग मुख्यमंत्री डॉ यादव आज कटनी के अल्प प्रवास पर रहेंगे
। माधव नगर के नवागत थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने आज दलबल के साथ क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पैदल पेट्रोलिंग की