शिशिर दुबे रिपोर्टर

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री कमल मौर्य, तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी.एस. गोठरिया के मार्ग दर्शन में थाना माढ़ोताल की टीम द्वारा ढाबा मालिक एवं मैनेजर को 48 बॉटल एवं 154 पाव अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी माढ़ोताल श्री विपिन ताम्रकार ने बताया कि दिनांक 9-9-23 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नीलकमल ढाबा पाटन बायपास में भारी मात्रा में शराब रखी है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई नीलकमल ढाबा पाटन वायपास में पुलिस को देखकर ढाबा के मैनेजर सूरज प्रजापति एवं मालिक मयूर सक्सेना को सूचना से अवगत कराते हुये ढाबा की तलाशी लेेने पर बड़े से फ्रीजर में कागज के कार्टून में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब सिग्नेचर विस्की की 2 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12 बाटल), 1 पेटी बकार्डी व्हाईल 1 पेटी बकार्डी लेमन रम (प्रत्येक पेटी में 12 बाटल) , ब्लेंडर प्राईड की एक पेटी में 48 पाव, रायल सिलेक्ट रम की 2 पेटी में कुल 96 पाव, एक थैले में बाम्बे स्पेशल विस्की के 10 पाव, अंग्रेजी शराब कुल कीमत लगभग 73 हजार रूपये की रखी पाई गयी, उक्त शराब जप्त करते हुये ढाबा मालिक मयूर सक्सेना उम्र 25 वर्ष , मैनेजर सूरज प्रजापति उम्र 29 वर्ष के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:–* अवेध शराब के कारोबार में लिप्त ढाबा मालिक एवं मैनेजर को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक सुदीप, शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
*जबलपुर से सिटी रिपोर्टर शिशिर दुबे की रिपोर्ट*
More Stories
संपूर्ण विश्व को भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा मार्ग के सिद्वांतो पर चलना होगा
कूनो में चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर की नौकरी बहाल: चीतों को पानी पिलाने पर हटाया गया था ड्राइवर, विरोध के बाद बैकफुट पर आया मैनेजमेंट
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया