आरिफ हुसैन रिपोर्टर








आज दिनांक 10.09.23 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रूम अलीराजपुर में समय 17:00 बजे सर्राफा व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रारंभ से पूर्व सर्राफा व्यापारियों द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओसी महोदय को हार, शाॅल व श्रीफल भेंट स्वागत किया गया। उक्त बैठक में श्रीमान एसडीओसी महोदय अनुभाग अलीराजपुर, श्रीमान रक्षित निरीक्षक महोदय, उनि. योगेंद्रसिंह सोजतिया, सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संतोष थेपड़िया सहित अलीराजपुर, जोबट, आजादनगर, नानपुर, कट्ठीवाड़ा के सर्राफा व्यापारिगणों की उपस्थिति रही।
उक्त बैठक में सर्राफा व्यापारियों द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष निम्न मांगे रखी गई-
1. कस्बा अलीराजपुर में नीम चौक, पोस्ट ऑफिस तिराहा, बहारपुरा में रात्रि गस्त पॉइंट लगाया जावें।
2. नीम चौक में दिन में समय 10:00 बजे से 16:00 बजे तक फिक्स पॉइंट लगाया जावें।
3. कस्बे में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों चालू करवाया जावे।
4. सर्राफा व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस की परमिशन दी जाएं।
5. किसी विवाद की स्थिति में दोनों पक्षों की बात सुनी जावे।
6. चुनाव के समय सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक थाने पर जमा न की जाकर उन्हें बंदूक रखने की परमिशन दी जावे।
7. कस्बा जोबट में शिवमार्ग एवं लक्ष्मी नगर में पुलिस पॉइंट लगाया जावे।
8. आसपास के क्षेत्र में साप्ताहिक हाट के दिन पुलिस पॉइंट लगाया जावे।
9. थाना कट्ठीवाड़ा में पुलिस बल की कमी को पूरा किया जावे।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्राफा व्यापारियों की सभी मांगों को जल्द पूरा कर सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया एवं कोई छोटी/बड़ी घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने व सर्राफा व्यापारियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई एवं बैठक में उपस्थित सभी व्यापारीगणों का आभार व्यक्त कर बैठक संपन्न की गई।
More Stories
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया
लापता मोहनखेड़ा जैन मंदिर के पुजारी का शव मिला
सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से वर्षों बाद 8 अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों का होंगा निर्माण कार्य