
भुजबल जोगी रिपोर्टर
सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पामाखेड़ी में आकाशी बिजली गिरने से दो अहिरवार समाज की बच्चियों की मृत्यु होने पर परिवार से मिलने पहुंची रेशु चौधरी जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन एवं भाजपा नेत्री परीजनो से मिलने पहुची परिवार को ढ़ाढस बंधाया अकेली मां अपनी बच्चियों को अस्पताल ले गई स्वयं 108 बुलाकर कोई मदद नहीं करने आया परिवार के लोग न कोई नेता परिवार के लोगो ने कहा कि मेरी बच्चियां चली गई किंतु कुछ नेता सिर्फ इस पर राजनीति कर रहे है अकास्मिक हुई मृतक बच्चियों के परिजनो को प्रशासन द्वारा चार-चार लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी न की किसी नेता के खेमे से एवं घायल बच्चियों के उपचार के लिए शासन द्वारा हर संभव मदद करने की बात कही गई,साथ ही रेशु चौधरी ने कहा गांव का कोई भी व्यक्ति दिन हो या रात अगर कभी कोई समस्या होती है किसी को भी तो वो सीधा उनसे किसी भी वक्त बात कर सकती है रेशु चौधरी ने साथ ही कहा की नेता ये जान ले की अब समाज के साथ मैं खड़ी हूं और अगर इस प्रकार की कोई अफवाह भविष्य में अगर फैलाई गई तो उसे बर्दास्त नही किया जाएगा नेता अपनी नेतागिरी में स्वयं के द्वारा मदद करने की अफवाह न फैलाएं अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए फिर चाहे वो किसी भी पार्टी का हो
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल