राहुल राठोड़ रिपोर्टर


धार -बसोड़ (बंशकार) समाज विकाश परिषद नालछा जिला धार मे जो समाज की बैठक रखी जिसमे हमारी समाज के धार जिले के संरक्षक महोदय बालूरामी सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष महेश पांडर व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पांडर , बड़वानी जिला के जिला अध्यक्ष सोनू वसारे व जिला महामंत्री मंगल सूर्यवंशी
वरिष्ठ शंकर पांडर सतीश सूर्यवंशी
श्री राकेश सूर्यवशी
लखन डामरे
कमलेश चौहान
प्रभु राठौर अर्जुन डामर, गजेंद्र गुजरिया,
संजय कामले नितिन वर्मा
जितेंदे चौहान, नेमीचन पगारे
संजय डामरे
राकेश डामरे
सुरेश डामरे
दिलीप डामर
रमेश परमार
महिला मंडल
मे सुन्दर परमार
, कोशल्या बाई पवार
लक्ष्मी बाई डामरे, संगीता बाई पांडर
सभी मात्रशक्ति भी शामिल हुवे
नालछा ब्लाक अध्यक्ष अशोक सूर्यवंशी व उपाध्यक्ष राजू सूर्यवंशी व अर्जुन रिछला व कोषाध्यक्ष अखिलेश जी रिछला व नालछा के वरिष्ठ मे भैरुलाल जी पटेल व रामु जी सूर्यवंशी व कमल जी रिच्छला समस्त जिले के धार, खड़वा,बड़वानी,इंदौर,
खरगोन,कालिबावड़ी
धर्मपुरी,धामनोद,अंजड़, राजपुर,दवाना,अमझेरा,तिरला,राजगढ़,मानपुर,
बगड़ी, मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्र से आये हुए सभी समाज वासियो का
नालछा जिला धार की ओर से बहुत-बहुत स्वागत अभिनंदन
संत शिरोमणि सुपल भगत जी महाराज की रैली व बैठक का आयोजन रखा गया जिसमे सभी बसोड़ (बंशकार) समाज की मांगो को लेकर यह बैठक रखी गई और हमारी शासन प्रशाशन यह मांग है की हामरी समाज के मांगलिक भवन मध्यप्रदेश मे जैसे नालछा ,धार,बगड़ी, अमझेरा,राजगढ़, तिरला, मानपुर,अंजड़, बड़वानी,राजपुर,दवाना,टिकरी,खरगोन,धामनोद,धर्मपुरी,कालिबावड़ी, आदि नगरो मे मांगलिक भवन ना होने के कारण समाज को बड़ी समस्या होती है और हमारी बसोड़ बई पर प्रत्येक वर्ष
हर परिवार मे 1500 बांस 🎍मिलते थे व भी अब नही मिल पा रहे है हमारी सरकार से यह मांगे है की इन 1500 बांस को वर्तमान मे महगाही को देखते हुए
बढ़ाकर 3000 बांस
किये जाए और हमारे मध्य्प्रदेश के मानीय
मुख्यमंत्री श्री मान महोदय शिवराज सिंह चौहान से निवेदन हैं की जल्द से जल्द हमारी बसोड (बंशकार) समाज की मांगे पुरी करे ओर हमारी समाज पर ध्यान देने का कष्ट करे
धन्यवाद
जय भीम
जय सुपल भगत जी
जय श्री राम
जय बंशकार 🙏
समस्त बसोड (बंशकार) समाज मध्यप्रदेश
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो