
अलीराजपुर/नानपुर- आदिवासी किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आमसभा नानपुर में हुई। इस दौरान कृषि को लाभ का धंधा बनाने और किसानों को जागरूक करने के मकसद से ग्राम नानपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों महिला किसान ने पहुंचकर खेती के बारे में जानने के लिए नानपुर आदिवासी किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया है। आगामी वर्ष में संस्था के उद्देश्य की विस्तृत से जानकारी दी साथ ही आधुनिक खेती की तकनीकी के साथ समय पर बीज और दवाई का उपयोग करने की सलाह दी गइ। ग्राम नानपुर स्थित साईं मंदिर सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान भी अपने विचार रखते हुए भारी बारिश के कारण फसल का हो रहा नुकसान खेत में पानी भरने से खड़ी फसल हो रही है, बर्बाद जिससे किसान की परेशानियों बताएं खेती में महिला किसान की सहभागिता को संस्था द्वारा सराहनीय बताते हुए महिला किसान नसरी अतलिया बघेल ने कार्यक्रम में संचालन मंडल के सदस्य को सम्मान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ उद्यानिकी ऐसे कार्यक्रम को महत्व बताते हुए किसानों को संगठन में रहने की सलाह दी अधिकांश समस्या के निराकरण के लिए एकजुट रहने की बात कही में महिला शक्ति संगठन को अपने समूह को समय पर समुह की बैठक और लगन से कृषि को लाभ का धंधा बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम में उपस्थित आजीविका मिशन के समन्वय श्री संजय रोमडे , एव C.L.F. के सचिव श्रीमती रानू एव हंसा मौजूद रहे। वार्षिक आम सभा के दोरान आयोजित कार्यक्रम में आशा संस्था के मुख्य मानसिंह कनाश ने संस्था के कार्य व जैविक खेती के बारे में प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक सभी किसान दीदीयो को समझाया है कि जैविक खाद का कैसे उपयोग करें और जैविक खाद अपने घरों में ही बनाने की विधि के बारे में बताया और कपास व अन्य फसल में जैविक (देसी) दवाई का उपयोग कर अधिक मुनाफा लेने का संकल्प दिलाया
इस अवसर पर उपस्थित धर्मेन्द्र बिरला, निलेश देवड़ा, रिषभ चौकसे, आशा संस्था के डी. ए.सिलदार चौहान, महेश भिंडे, नदीम ख़ान, मालसिंह सोलंकी एवं किसान दीदीयो बड़ी संख्या में उपस्थित थे!
More Stories
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया
लापता मोहनखेड़ा जैन मंदिर के पुजारी का शव मिला
सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से वर्षों बाद 8 अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों का होंगा निर्माण कार्य