



लोकेशन -अमानगंज
रिपोर्टर – प्रदीप अवस्थी
दिनांक – 15/10/2023
आज अमानगंज थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया ने सभी समाज के गणमान्य नागरिक के साथ बैठक ली नवरात्रि में अमानगंज नगर में विराजमान मां दुर्गा सभी समिति के सदस्यों को बुलाकर बैठक ली उन्होंने सभी गण नागरिकों को अवगत कराया इस समय आचार संहिता लगी हुई है उसका हम सभी को पालन करना है 10:00 बजे के बाद किसी भी पंडाल में ना डीजे बजेगा ना संस्कृत कार्यक्रम नवरात्रि में होंगे इसका सबको पालन करना है उन्होंने सभी दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों से बोला विसर्जन में डीजे वर्जित है बिल्कुल नहीं बजेगा आप लोग बड़े उत्सव के साथ बिना डीजे के विसर्जन करेंगे और नगर में शांति सद्भाव बना रहे उन्होंने सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल