प्रितेश घोड़ावत रिपोर्टर
कल्याणपुरा :आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां विधानसभा क्षेत्र में अपना अपना चुनावी कार्यालय कार्यकर्ताओं की सुविधा का प्रचार-प्रसार के लिए खोल रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को कल्याणपुरा मे झाबुआ पेटलावाद बाय पास पर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन झाबुआ विघायक कांतिलाल भूरिया प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने किया तथा उसके पश्चात कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई,विक्रांत भैया ने सभी कर्यकर्ता को एक साथ मिकलकर बूथ को जिताने की बात कही और ये भी कहा ये चुनाव मे नहीं आप सब लड़ रहे हे पूरी ताकत से चुनाव जितना हे ये जीत मेरी नहीं आप सभी कार्यकर्त्ता की होंगी तथा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।
बैठक मे झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राका,जिला महामंत्री रविन्द्र सिंह ठाकुर साब, जिला सचिव शंकर हटीला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र गरवाल,आदिवासी विकाश परिषद कांग्रेस जिला अध्यक्ष मकना निनामा,राकेश घोड़ावत,ललित शर्मा,हरीश बुंदेला,विजय निनामा, हिम्मत नलवाया, अल्पेश, सरपंच पर्वत निनामा, मनीष, मानसिग,शिवाजी,जोसाफ माल,प्रताप बुंदेला,वेस्ता कटारा,सुनील सिंगड़िया,रमेश बामनिया,शांतु मावी, कनु पंचाल, देवु भाई,अमरसिंह मकवाना,भूरालाल मकवाना,सोमला गुंडिया,सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति थे



More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल