पं संदीप शर्मा रिपोर्टर




*सोमवार को 537 मतदान कर्मियों ने किया मतदान*
कटनी – जिले के 1164 मतदान केन्द्रों मे तैनात मतदान कर्मियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय के पांच प्रशिक्षण केन्द्रों मे डाक मतपत्र से मतदान किया। मतदान कर्मियों ने पंक्तिबद्ध होकर बड़े उमंग और उत्सह के साथ मतदान किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने सोमवार को प्रशिक्षण केन्द्रों मे पहुंचकर डाकमत पत्र से मतदान की प्रक्रिया और व्यवस्थाओं का पहुंचकर जायजा लिया।
कलेक्टर श्री प्रसाद को नोडल अधिकारी मनीष मिश्रा ने बताया कि मतदान दलों को कुल 1084 ई.डी.सी और 2398 पी.बी जारी किये गए है। मतदान कर्मियों का डाकमतपत्र से मतदान का कार्य 10 नवंबर तक जारी रहेगा।
कलेक्टर श्री प्रसाद को बताया गया कि सोमवार को 537 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट और 228 को ई.डी.सी जारी किया गया। इस प्रकार 537 मतदान कर्मियों ने डाकमतपत्र से मताधिकार का प्रयोग किया।
बताया गया कि निर्वाचन कार्य में लगे अन्य शासकीय सेवकों को कुल 593 डाक मतपत्र प्रदान किये गए है। इसमे पुलिस विभाग को 293, होमगार्ड को 70, ड्राईवर – कंडेक्टर को 106, सेक्टर अधिकारियों को 56, नोडल अधिकारियों को दो और माईक्रो आर्ब्जवर को 66 पोस्टर बैलेट जारी किये गए है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश