पंकज दुबे रिपोर्टर
*‼️ थाना प्रभारी और उनके मातहत बल की कसावट भरी सक्रियता से आखिरकार नही बच सका फरार आरोपी!!*
*(✍️महेश शिवहरे पत्रकार जुन्नारदेव)*
*‼️जुन्नारदेव :- जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरार वारंटियो निगरानी बदमाशों जिला बदर वालो की धरपकड के लिए एक मुहिम चला रखी है!!*
*‼️ उसी एक मुहिम के तहत थाना प्रभारी नवेगांव ने जुन्नारदेव एसडीओपी के के अवस्थी के मार्गदर्शन में दो अलग अलग प्रकरणों जैसे एक धारा 379 412 340/2020 दूसरा दिनांक धारा 403/2021के प्रकरण में एक ही आरोपी संदीप उइके पिता सागनू उइके उम्र 20 साल किसके विरूद्ध मान. न्यायालय द्वारा 02 स्थाई स्थायी वारंट जारी किए गए थे!!*
*‼️उस ऐसे फरार स्थायी वारंट के आरोपी को नवेगांव थाना प्रभारी राजेश साहू ने बड़ी सूझबूझ से थाना उमरेठ क्षेत्र से गिरफ्तार किया!!*
*‼️उपरोक्त संपूर्ण धरपकड़ कार्यवाही मे नवेगांव थाना प्रभारी राजेश साहू और उनके हमराह बल की अहम भूमिका रही!!*

More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश