कुंवर सिंह रिपोर्टर





माननीय डॉ गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष मप्र विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में कार्य क्रम का दौरा किया गया भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र 12से कांग्रेस पार्टी के युवा शिक्षित कर्मठ समाजसेवी लगनशील प्रत्याशी राहुल भदौरिया क्षेत्र में निम्न गांवों में मेहदवा मानगढ गौरैई पढौरा बहादुरपुरा मेहदा ररुआ न 1 जनसंपर्क जनता चौपाल का कार्य क्रम आयोजित किया गया है माननीय डॉ गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष ने बताया है 10 हास पावर पानी मोटर आधा बिजली बिल लगेगा और और सरकारी स्कूलों में फार्म फीस नहीं लगेगी ग्राम पंचायत सरपंच का पद मजबूत करेंगे और जिला स्तर पर भर्ती की नियुक्ति की जाएगी माननीय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिये हुए वचन पत्र पूरा करूंगा जिसमें उपस्थित कांग्रेस पार्टी के मान सिंह कुशवाह जिला अध्यक्ष भिंड कांग्रेस पार्टी के सतेंद्र सिंह उर्फ राजू जिला उपाध्यक्ष भिंड सिरोमन सिंह जसरथ सिंह मौनू कुशवाह भिंड बाबू सिंह दद्दा जैतपुरा मढ़ी राम-लखन दोहरे परसाला नरेन्द्र सिंह कौंध की मडैयन जनपद सदस्य रौन सुनील सिंह सरपंच कौंध की मडैयन कांग्रेस पार्टी के मेवालाल बघेल नगर परिषद उपाध्यक्ष रौन रामनरेश पूर्व जनपद सदस्य निबसाई सुरेश दोहरे रामकुमार भगत परिहार समरत सिंह चौहान भीमनगर डॉ शिवेंद्र सिंह रौन बच्चन लाल बघेल रौन योगेन्द्र सिंह मेहदवा बाबूराम पटेल सचिन पटेल शैलेंद्र श्रीवास्तव रिंकू राजावत रणजीत सिंह गुर्जर कुंवर सिंह पत्रकार भीमनगर रिंकू चौहान भीमनगर
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश