बुद्धनाथ चौहान की रिपोर्ट
परासिया / विधायक सोहन वाल्मीकि की बहू के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आज विधायक के बड़े पुत्र आदित्य वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया आरोपी को हथकड़ी लगाकर दोपहर में परासिया न्यायालय में पेश किया गया ।जहां उसे जेल भेजा गया है। ज्ञात हो की गत गुरुवार को सुबह विधायक की 28 वर्ष की बहू मोनिका वाल्मीकि ने सुबह के समय घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।पुलिस ने मृतिका के द्वारा घर में छोड़े गए सुसाइड नोट पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मायके पक्ष के लोगों के बयानों के आधार पर आदित्य वाल्मीकि पर एक दिन पूर्व इतवार को धारा 306 का प्रकरण दर्ज किया है। दूसरे दिन ही विधायक के पुत्र की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली मामले की जांच कर रहे एस,डी,ओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि आरोपी आदित्य वाल्मीकि को आज गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया जांच एवं बयानों तथा सुसाइड नोट से यह बात सामने आई है ।कि आदित्य पत्नी मोनिका को प्रताड़ित करता था आत्महत्या की घटना के पहले रात में भी मारपीट की थी आदित्य वाल्मीकि वेकोली के चांदामेटा वर्कशॉप में नौकरी करता है। उसको एवं उसके छोटे भाई को जमुनिया पठार में जमीन के बदले कोयला खदान में नौकरी मिली है ।आदित्य का विवाह 3 वर्ष पूर्व इटारसी की रहने वाली मोनिका से हुआ था।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल