प्रितेश घोड़ावत
गुम बालिका को परिजनों से मिलवाने में अहम योगदान राहा


कल्याणपुरा कस्बे के विजय राठौर की सजगता से गुम हुई 6 वर्षीय बालिका को पुलिस को सूचना करने पर परिजनों से मिलवाने गया बतादे की गत दिनों कल्याणपुरा कस्बे के शासकीय अस्तपाल परिसर के सामने एक 6 वर्षीय बालिका अपने दादा के साथ बाजार करने आई थी बालिका के दादा दारू के नशे में अपनी पोती को बाजार में भूल कर अपने घर चले गए जिसके पश्चात बालिका अस्पताल के सामने विजय राठौर जो कि पैसे से एक होटल संचालक है उन्होंने व आसपास के अन्य लोगों ने ये जानने की कोशिश की की बच्ची कहा कि हे पर बच्ची काफी डरी हुई थी साथ ही बच्ची के लिए सभी लोग भी अनजान थे जिससे यह बताने में डर रही थी पर विजय ने अपने मन में सोचा कि बच्ची अगर उसके परिजनों नही मिलेगी तो उसके परिवार का क्या हाल होगा उसी समय विजय ने थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया को फोन लगा कर सूचना दी जिस पर थाना प्रभारी ने बिना देरी किये अपनी टीम के साथ मौके पर पहुच कर बच्ची को थाने लाकर परिजनों के बारे में तलाश कर बच्ची को उसके मा बाप को सुपुर्द किया गया इसी बीच जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल थाना प्रभारी को दूरभाष से सम्पर्क कर इस सराहनीय कार्य के लिए शाबाशी साथ ही उक्त खबर देने वाले विजय राठौर को भी धन्यवाद दिया कि आप जैसे सजग लोगो की वजह से आज बिछड़े हुई बच्ची अपने परिवार के साथ है थाना प्रभारी भूरिया ने बताया कि उक्त सूचना करने वाले विजय राठौर का बाकायदा थाना परिसर में बुला स्वागत कर धन्यवाद दिया जाए जिससे कल्याणपुरा नगर के साथ साथ ज़िले के भी वह सभी अन्य लोग जो पुलिस को सहायता प्रदान करते है उन्हें भी हौसला मील जिससे जिले में क्राइम पर भी पुलिस की पकड़ हो और जिले का वातावरण शांतिपूर्ण तरीके से बना रहे
More Stories
साहित्य एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर यशवंत भंडारी यश होंगे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से पुरस्कृत
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा जिला जेल मे ईश्वरीय रक्षा सूत्र मनाया गया
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*