विश्वहिन्दु परिषद रौन प्रखंड के श्री रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान के संयोजक श्री रविन्द्र जी समाधियां एवम् सह संयोजक श्री मनीष जी भारद्वज जी ने आज सभी शासकीय अधिकारियों के आवास पर जाकर श्री रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया । तो रौन थाना प्रभारी श्री ओपी मिश्रा द्वारा 22 तारीक को रौन थाना परिषद को साफ स्वच्छ करके लाईटिंग से जगमगायेंगी और क्षेत्र में सुरक्षा के लिये पुलिस गस्त पर रहेगी श्रीमान् तहसील दार के द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया जनपद सीईओ द्वारा समन्वय बनाकर उत्सव में सहयोग का भरोसा दिया गया बीओ बीआर सी द्वारा बिद्यालय को सजाने के लिये जब कहा गया तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया गया बिजली बिभाग के जेई सहाब से लाईट के लिये 22 तारीक के लिये आग्रह किया गया सभी अधिकारियों ने र… बृजनंदन चौधरी ,कल्लू कुशवाहा,
विनोद सोनी , महेंद्र कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, सूजीत सीरोटियां, अनूज समाधिया, विष्णु प्रताप सिंह, सोनवीर त्यागी, आदि उपस्थित रहे ।
कुंवर सिंह पत्रकार रौन
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र