किया गया एवं शुक्ला जी ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया प्रथम आगमन पर मंडल के प्रसिद्ध मंदिर कालका मां बहादुरपुरा मेहदवा आश्रम होते हुए नगर में जगह जगह स्वागत किया गया है जिसमें सदर बाजार में रौन में विशाल फ्लोवर डेकोरेशन पर कपूर सिंह उर्फ कल्लू कुशवाह फूल वाले भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष रौन में माननीय मंत्री जी का बड़ी माला व पगड़ी बांध कर जोरदार स्वागत किया गया है जिसमें उपस्थित कार्यकर्ता मनोज पाठक वीरेंद्र त्यागी अनिल शर्मा रिंकी शर्मा संतोष त्यागी पत्रकार विनोद कुशवाह विकास शर्मा अजीत कुशवाह गुलाब कुशवाह महावीर कुशवाह कुंवर सिंह पत्रकार भीमनगर रौन विवेक बोहरे बी एस पत्रकार एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे रिया उत्सव वाटिका में आदरणीय राकेश शुक्ला जी ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया है जिसमें ग्रामीण जन उपस्थित रहे हैं
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..