





डीजे नाच गाने के साथ मौनी बाबा की बगिया से लेकर राम-जानकी मंदिर में जाकर सम्पन्न किया गया है जिसमें दीप जलाकर प्रज्वलित कर किया गया है और राम जी के दरबार में फूल मालाओं से सजाया गया है जिसमें राम जी आरती के साथ दीप जलाकर प्रज्वलित कर जिसमें राम भक्त उपस्थित भूरे त्यागी नगर परिषद पार्षद रौन शीलू प्रसाद त्यागी श्री महेन्द्र कुशवाह विनोद कुशवाह राघवेन्द्र कुशवाह सतेंद्र सिंह उर्फ राजू नगर परिषद पार्षद रौन धर्मेंद्र सिंह शिवहरे नगर परिषद पार्षद रौन सुधीर कुशवाह देव भीमनगर रौन लकी मेडिकल रौन और राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने राम भक्त के जयश्री राम के नारे लगाए है श्री कपूर सिंह उर्फ कल्लू कुशवाह फूल बाले और समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे है

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर