सबकी मन्नत पूरी करती हे बिजली घर के महादेव बाबा,,,
पोरसा
,,,,,,,,,,,,,,, भोलेनाथ भगवान वास्तव में बोले हैं, सबका ध्यान रखते हैं, सब की मन्नत पूरी करते हैं, जो कोई भी भक्त उन्हें सच्चे दिल से याद करता है, उसकी झोली हर तरीके से भरते हैं बिजली घर वाले मंदिर के महादेव बाबा,,,,,
सब्जी मंडी रोड पर स्थित बिजली घर के अंदर भगवान भोलेनाथ का एक मंदिर है, यहां सब की मन की मुरादे पूरी होती है, सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहता है, जिसकी व्यवस्थाएं पंडित बृजकिशोर उपाध्याय रोरियापुरा, अनिल कुमार शर्मा, पंडित मंटे शर्मा, राममोहन शर्मा, नीरज पचौरी, राधाकृष्ण गुप्ता,, आदि भक्त लोग देखते हैं भगवान भोलेनाथ के मंदिर में बेलपत्र, धतूरा, शहद, शक्कर, गंगाजल, भांग ,आक के फूल, दूध,दही, आदि से अभिषेक करता है उसके सारे दोष दूर हो जाते हैं, पितृदोष, कालसर्प दोष ,सहित सभी ग्रह भगवान भोलेनाथ की पूजा से शांत होते हैं इसीलिए इस मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है,,,,

More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
माहेश्वरी मांगलिक भवन में चल रही शिव महापुराण कथा का हवन व श्रीमद्भागवत गीता पाठ के साथ विश्राम कथा जीवन को सुखद बनाने का संदेश देती है: उपाध्याय
अपराध : बरमंडल में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मकान बेचने के विवाद को लेकर पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या