महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा जम्मू, 31 जनवरी! नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गांव लोअर कपुर में स्थापित हुई महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा का बुधवार को अनावरण किया गया! इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया और क्षेत्र के लोगों से महात्मा गौतम बुद्ध के दिखाएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया! इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गांव लोअर कपुर में महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा का स्थापित होना बड़े ही सौभाग्य की बात है क्योंकि महात्माओं की प्रतिमाएं भी समाज को शांति तथा आपसी भाईचारे का संदेश देती हैं! दर्शन राणा ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने हमेशा ही समाज को शांति तथा एक दूसरे से मिलजुल कर रहने का संदेश दिया! बसपा के प्रदेश प्रमुख ने कहा कि गौतम बुद्ध ने दुनियाभर में लोगों के बीच अहिंसा, शांति, प्रेम, सद्भावना और त्याग का संदेश देकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया! उन्होंने गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्थापित करने वाले कमेटी के सदस्यों की भी जमकर प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने गौतम बुद्ध की जहां पर प्रतिमा स्थापित कर शांति तथा आपसी भाईचारे का संदेश देने का काम किया है! उन्होंने समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह गौतम बुद्ध के दिखाएं मार्ग पर चलकर समाज की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए! इस मौके पर राम लाल, हरि चंद, सतपाल बाबोरिया, तरसेम लाल, गोपाल कृष्ण, डॉक्टर बाबा राम तथा रतना कुमारी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..