लोकेशन राजगढ़
दिनांक24-2-2024
हैडलाइन- ।
घटना अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे ढिगावडा के पास बावड़ी की है
समाचार- 24 फरवरी अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर कार और क्रेन में भीषण टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई एक महिला दो बच्चे स्थिति गंभीर रूप से खराब बताई गई है मौके पर पहुंचे पुलिस पुलिस ने सभीको शीघ्रही उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया व महिला दोनों बच्चों को यहां से रेफर कर दिया पुलिस ने शवों राजगढ़ चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया गया है आज 25 फरवरी को उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल -9461275294
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र