ब्रेकिंग समाचार दोनों
लोकेशन राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान
दिनांक 8 मार्च 2024
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294
राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान
– न्यूज़ हैडलाइन-
कोठीनारायणपुर*(राजगढ़)
।
समाचार विस्तार से-
पंचायत समिति छेत्र के नारायणपुर गांव में सुबह महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना के बाद देर शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया आयोजक करता जनक सिंह राजस्थान पोलिस में तैनात सिपाही द्वारा बताया गया की महाशिवरात्रि को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन संध्या एवम भगवान शिव के ब्यावले का आयोजन किया गया इस दौरान गायक कलाकारों द्वारा भजनों की सुर ताल लगाई गई जिस पर भक्तगण झूम उठे जनक सिंह ने बताया की गांव से दूर खेतो में स्थित शिव जी के मंदिर की नारायणपुर गांव में मान्यता है जिस पर हर वर्ष शिवरात्रि को देर रात तक भजन संध्या का कार्यक्रम रखा जाता है इस दौरान सत्येंद्र सिंह,महावीर सिंह, रेखा कंवर,शांति कंवर,अंकित सिंह,अमित सिंह नरूका सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र