रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294
राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान
न्यूज़ हैडलाइन
बन्नाराम मीना ने पीडब्लूडी मंत्री दीया कुमारी और किरोड़ीलाल मीना का किया आभार व्यक्त।
समाचार विस्तार से
अलवर जिले की राजगढ-लक्षमणगढ विधानसभा क्षेत्र मे बन्नाराम मीना (भाजपा विधायक प्रत्याशी 2023) की डिजायर पर पीडब्लूडी मंत्री दीया कुमारी ने 10 सडको को मंजूरी दे दी है ।
इसके लिए बन्नाराम मीना ने मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को बताया है कि राजस्थान सरकार की उप मुख्यमंत्री व पीडब्लूडी मंत्री दीया कुमारी को और केबिनेट कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित कर उनका आभार प्रकट करते हुए उनका हमेशा हमेशा आभारी रहने की बात बताई है। इससे राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र मे भी खुशी की लहर छाई हुई है और बन्नाराम मीना को इसके लिए जगह जगह पर बुलाकर उनकी इस जनहित कार्य की सराहना भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बन्नाराम मीना ने रैणी नायला नगर (नाईबास) मे 25 फरवरी 2024 को ही कन्हैया दंगल मे इन सभी सडको के बनवाने की मंच के माध्यम से भी मौखिक घोषणा कर दी थी और वो सारी सडके अब मंजूर भी करा दी है इससे आमजन मे चर्चा भी बनी हुई है कि बन्नाराम मीना जो कह देते है वो करके भी दिखाते है और आज ये बात क्षेत्र मे चर्चा का विषय भी बन गयी है कि बन्नाराम के प्रयास से बहुत जल्दी ही इतनी ज्यादा सडको की मंजूरी भी आ गई है।
बन्नाराम मीना की कथनी और करनी मे अन्तर नही आया है ऐसी आवाज सुनने को मिल रही है। राजगढ- लक्षमणगढ क्षेत्र मे इन दिनो बन्नाराम के बारे मे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल