रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294.
राजगढ़ जिला अलवर राजस्था-
न्यूज़ हैडलाइन-
श्री प्यारेलाल गुप्ता रा.मा.वि.राजगढ़ में बोर्ड परीक्षा के दौरान विशेष उड़न दस्ता ने
किया निरीक्षण।

-समाचार विस्तार से-
(राजगढ़ अलवर ):-राजगढ़ दिनांक 11मार्च2024 श्री प्यारे लाल गुप्ता रा.मा.वि.राजगढ़ (अलवर) का विशेष-उडनदस्ता न.-4 मा. शि. बोर्ड, अजमेर (राज.) के निरीक्षण दल के संयोजक राजेश कुमार मुखीजा व सदस्य योगेश कुमार वर्मा द्वारा चल रही बोर्ड परीक्षा में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उस दौरान उच्च मा० परीक्षा के कक्षा 12, विषय-चित्रकला के कुल 99 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा केन्द्र के केन्द्र अधीक्षक, बच्चन लाल मीना,अतिरिक्त केन्द्र अधीक्षक- प्रेमनारायण शर्मा,शिवराम मीणा तथा वीक्षक,परीक्षा प्रभारी कार्य के प्रति सजग पाये गये। बोर्ड परीक्षा का रिकार्ड नियमानुसार उत्तम पाया गया। मीडिया को यह जानकारी विद्यालय स्टाफ द्वारा दी गई।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल