ब्रेकिंग समाचार दोनों
लोकेशन-बालेटा जिला अलवर
राजस्थान
दिनांक 13 मार्च 2024
न्यूज़ 24/7 इंडिया
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294.
राजगढ़ जिला अलवर
– न्यूज़ हैडलाइन-
समाचार विस्तार से
(बालेटा जिला अलवर):- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेटा अलवर मे श्रीमती संगीता गौड़ ने बोर्ड परीक्षा को देखते हुए स्वयं पढ़ाने का लिया जिम्मा। एक साल से प्राचार्य के पद पर कार्यरत है। जब से इन्होंने इस स्कूल मे ज्वाइन किया है तब से ही इस स्कूल को एक आदर्श विद्यालय बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रही है। इनके द्वारा विद्यालय मे रंगरोगन का कार्य,पक्की फ़र्श,दीवार पेंटिंग, आदि कार्य किये जा चुके है। जब विद्यालय मे अध्यापको की कमी होने के बावजूद और वार्षिक परीक्षा शुरू होने से पहले ही इस स्थिति को देखते हुए प्राचार्य स्वयं क्लास ले रही है। जिससे की बच्चों की पढ़ाई मे कोई रुकावट न हो उनका परीक्षा परिणाम बेहतर हो।श्रीमती गौड़ भूगोल व्याख्याता के पद पर अपनी सेवा दे चुकी है। इन्होने कोरोना काल मे बच्चों को विज्ञान और गणित विषय की ऑनलाइन क्लास भी चलाई जिससे बच्चों की परीक्षा मे कोई रुकावट नहीं हो। समय समय पर श्रीमती गौड़ कक्षाओ मे जाकर बच्चों को अध्ययन कराती रहती है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल