हरियाली लाने में पचपेड़ा की नर्सरी कर रही है भरपूर सहयोग,,
पोरसा,,,,हरियाली लाने में पचपेड़ा की नर्सरी कर रही है भरपूर सहयोग,,
पोरसा,,,,,,,,,, देश में हरियाली लाने के लिए वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है, वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रही है संजय निकुंज सेथरा अहीर, जहां इस वर्ष 40000 से अधिक पौधे तैयार किए जा चुके हैं,,, एवं 20000 से अधिक पौधे तैयार होने वाले हैं,, यह की व्यवस्था व देखभाल अधीक्षक अमर सिंह जाटव कर रहे हैं,,,,,,,,,,,
पोरसा से साडे 3 किलोमीटर दूर स्थित पचपेड़ा पर संजय निकुंज सेथरा अहीर के नाम से नर्सरी मौजूद है, यहां अधीक्षक अमर सिंह जाटव हैं इनके निर्देशन में पौधे तैयार होती हैं,, पौधे तैयार करने में रमेश सिंह माहौर, गंगा सिंह पटेल, मुन्ना सिंह कुशवाहा, जीवाराम सखवार, महीपत सिंह तोमर, देव सिंह कुशवाह, आदि के द्वारा अमरूद, नींबू ,करोदा, सीताफल, जामुन, कटहल,गुल मोहर, कचनार ,कदम ,आमला, मेहंदी,सहजना ,चांदनी, अनार, चंम्पा,कनेर ,,गुड़हल,गुलाब ,सहतूत, आदि के पौध तैयार की जा रही है यह तैयार पौधे जब लोगों के द्वारा जगह-जगह पर लगाये जाएंगे उसके बाद देश में हरियाली लाने का प्रयास किया जाएगा,, हरियाली को बढ़ाने के लिए देश को ग्रीन इंडिया बनाने में भरपूर सहयोग कर रही है,,,,
,,,,,, देश में हरियाली लाने के लिए वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है, वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रही है संजय निकुंज सेथरा अहीर, जहां इस वर्ष 40000 से अधिक पौधे तैयार किए जा चुके हैं,,, एवं 20000 से अधिक पौधे तैयार होने वाले हैं,, यह की व्यवस्था व देखभाल अधीक्षक अमर सिंह जाटव कर रहे हैं,,,,,,,,,,,
पोरसा से साडे 3 किलोमीटर दूर स्थित पचपेड़ा पर संजय निकुंज सेथरा अहीर के नाम से नर्सरी मौजूद है, यहां अधीक्षक अमर सिंह जाटव हैं इनके निर्देशन में पौधे तैयार होती हैं,, पौधे तैयार करने में रमेश सिंह माहौर, गंगा सिंह पटेल, मुन्ना सिंह कुशवाहा, जीवाराम सखवार, महीपत सिंह तोमर, देव सिंह कुशवाह, आदि के द्वारा अमरूद, नींबू ,करोदा, सीताफल, जामुन, कटहल,गुल मोहर, कचनार ,कदम ,आमला, मेहंदी,सहजना ,चांदनी, अनार, चंम्पा,कनेर ,,गुड़हल,गुलाब ,सहतूत, आदि के पौध तैयार की जा रही है यह तैयार पौधे जब लोगों के द्वारा जगह-जगह पर लगाये जाएंगे उसके बाद देश में हरियाली लाने का प्रयास किया जाएगा,, हरियाली को बढ़ाने के लिए देश को ग्रीन इंडिया बनाने में भरपूर सहयोग कर रही है,,,,
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch