पीड़ितों की सहायता के लिए समाजसेवी लोग आगे आये, देखभाल कर भोजन आदि की व्यवस्था भी कर रहे हैं,,,,,
पोरसा,,,,
,,,,,, बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता पहुंचाने में समाजसेवी लोग आगे आए लगातार समाजसेवी लोग देखभाल कर हर प्रकार की सहायता पहुंचा रहे हैं,,,,,,,
#आज_सुबह घर से जब क्वारी नदी के #बड़े_हुए_जलस्तर को देखने निकले थे तब पता नही था ,, कि वहाँ जाकर ऐसा दृश्य देखने को मिलेगा, आज #तरेनी_गाँव मे #क्वारी_नदी के अत्यधिक बड़े हुए जलस्तर से #कुछ_ग्रामीण_वासियों को भारी नुकसान हुआ है, आज सुबह जब गाँव जाकर देखा तो एक #मकान में पानी भर रहा था, तो आशंका बस मकान में रह रहे पान सिंह नामक ग्रामीण से बात की और घर खाली करने को तत्काल कहा, क्योंकि कच्चा मकान होने के कारण कोई भी हताहत हो सकती थी, ग्राम वासियों की सहायता से तुरन्त ही मकान को खाली करा कर परिजनों को जरूरी सामान सहित सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। और जिस बात की आशंका थी शाम होते होते आगे की दोनों दीवाल जमींदोज हो गयी और पानी ने पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया। रात्रि होते होते सभी व्याकुल परिजनों को सबसे पहले #युवाशक्ति_संगठन के युवासेवकों ने भोजन बनाकर खिलाया एवम रात्रि में ही अन्य सामान को भी घर से रेस्क्यू कर ऊपर निकाला। क्योंकि परेशान परिवारों को किसी भी प्रकार का अन्य नुकसान ना हो पाए। नदी के लगातार बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए पशुओं को भी ऊपर निकाल लिया गया है, एवम बाढ़ से पीड़ित परिवार को सामान सहित सुरक्षित ऊपर गाँव मे एक दयालु ग्रामीण ने अपने घर मे सुरक्षित पनाह देकर आश्वस्त किया है। घर के सभी लोग सामान सहित सुरक्षित जगह पर है।
और हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि प्रकृति की यह मार यही तक सीमित रहे। युवाशक्ति संगठन एवं ग्रामीण युवा साथियों को ह्रदय से धन्यबाद देता हूँ कि आपने सुबह से रात्रि तक तनमन धन से निःस्वार्थ भाव से पीड़ित परिवार की सहायता की,,,,,,
सहायता पहुंचाने वालों में
ओमवीर सिंह तोमर,अभिषेक कटारे,संदीप थापक,शिवांशु परमार,कुंजबिहारी सिंह तोमर,अभिषेक जैन,देव शर्मा,आयुष जैन,
पं. आशीष हरीओम शर्मा,
अमित सिंह तोमर,
शिवम सिंह तोमर, आदि समाजसेवियों ने सहायता पहुंचाई और लगातार पीड़ितों की देख भाल कर रहे हैं,,,,
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch