ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोरसा के द्वारा समस्यौ को लेकर एवं विद्युत समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन विद्युत मंडल के ए ई आकाश पाल को दिया तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से तहसीलदार राजकुमार नागौरिया को भेजा,,,,,,,,,,,,,,
पोरसा,,,,,,,,,
,, आज बीजेपी के राज में हर आम आदमी परेशान है ,कोरोना महामारी के चलते सभी लोगों की आमदनी घटी है, लोग जो गरीब थे वह अति गरीब हो चुके हैं ,ऐसे में बिजली के बिल अनाप-शनाप आ रहे हैं महंगाई चरम पर चल रही है आम आदमी क्या करें इस बात को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह तोमर ने के नेतृत्व में आज मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया नारेबाजी की गई मध्य प्रदेश सरकार को कोसा गया, इसके उपरांत ए ई आकाश पाल को ज्ञापन सौंपा गया तथा तहसीलदार राजकुमार नागोरिया बाढ़ प्रभावित इलाके में होने के कारण उनका ज्ञापन व्हाट्सएप के माध्यम से तहसीलदार को भेजा गया,,,,,,,,,,
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह तोमर, महावीर जैन, राधेश्याम तिवारी, संजय सिंह सिकरवार ,मोनू सिंह तोमर, इंद्रपाल सिंह तोमर, हरीश हिंडोलिया, महेश शिवहरे, राजेश श्रीवास, रामप्रकाश जाटव, राम किशोर तिवारी ,राम दत्त शर्मा, मुन्नालाल हिंडोलिया, वीरेंद्र जाटव, सी डी शर्मा , अम्बरीष सिंह तोमर ,राम स्वरूप जाटव, मातादीन सखवार,यूनिस खां पठान,बिनोद शर्मा, नरेश सिंह,हरी सिंह तोमर,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ज्ञापन में,,
बिजली कटौती बंद की जाए, बिजली के बिल घटाएं जाएं, डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दाम घटाएं जाये,,कब्रिस्तान से मोहनपुरा तक बिजली लाइन डाली जाये,,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बाद आमजन की परेशानियों को देखते हुए जिस प्रकार से बिजली के बढ़े हुए बिल बिजली कटौती और बिजली की दरें हर माह बढ़ाई जा रही हैं इससे आम आदमी के जेब एवं कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है क्योंकि कोरोना महामारी के बाद लोग बेरोजगार घूम रहे हैं अपने घर का पालन पोषण नहीं हो पा रहे है इसलिए महामहिम महोदय से विनम्र निवेदन है कि इस बिजली के बिल की बढ़ी हुई कीमत को वापस किया जावे एवं जो अनाप-शनाप बिल दिए जा रहे हैं उनकी जांच करा कर आदमी को राहत की सांस दिलाई जावे जिससे आम आदमी अपना जीवन यापन कर सकें एवं वार्ड क्रमांक 2 में कब्रिस्तान से मोहनपुरा गांव तक बिजली लाइन
भवदीय
विष्णु प्रताप सिंह तोमर
अध्यक्ष
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोरसा
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch