।
प्रितेश घोड़ावत
* थाना कल्याणपुरा व चौकी अंतरवेलिया को मिली महत्वपुर्ण सफलता
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पदम विलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन, मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्ग दर्शन मे आचार संहिता के दौरान आरोपीयो कि गिरफ्तार हेतु निर्देश दिये गये थे । वारंटी को उसके घऱ ग्राम मेहंदीखेडा मे दबिश देकर गिरफ्तार कर किया ।
इसी अनुक्रम मे दिनांक 16.03.2024 को आदर्श आचार संहिता लगते ही कल्याणपुरा पुलिस ने वारंटीयो कि धरपकड एक बार फिर से शुरु कर दी है । जिसके चलते गुजरात के थाना लिंबायत का स्थाई वारंटी जोगडा पिता जहुरिया बारिया उम्र 55 साल निवासी मेहंदीखेडा को थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी सउनि. मुकेश वर्मा व उनकी टीम ने दबिश देकर ग्राम मेहंदीखेडा से गिरफ्तार कर वारंटी को गुजरात पुलिस के जिम्मे किया ।
सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया , सउनि. मुकेश वर्मा, प्रआर. चंदरसिह, प्रआर. नारजी , आऱ. नारायण, सराहनीय योगदान रहा है।
More Stories
साहित्य एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर यशवंत भंडारी यश होंगे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से पुरस्कृत
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा जिला जेल मे ईश्वरीय रक्षा सूत्र मनाया गया
श्रावण के अंतिम सोमवार पर महाकाल की शाही सवारी की यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब