,,,,,।
न्यूज़ 24×7 इंडिया,
रिपोर्ट:_ ब्यूरो चीफ संतोष कुमार लहरें जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ जांजगीर-चाम्पा पुलिस दिनांक 19.03.2024
आरोपियों के कब्जे से जुमला बरामद नगदी 70,760/रू एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी एवम घटना स्थल से मोटर 05 नग सायकल एवं एक ब्रेजा कार सफेद कलर का बरामद किया गया आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत की गई कार्यवाही श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा जिले में जुआ/सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना अकलरा/ सायबर टीम जांजगीर पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम सोनादुला लीलागर नदी के पास कुछ लोग तास पत्ती से रूपयें पैसा का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहें है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी (01) नागेन्द्र कुमार सूर्यवंशी उम्र 25 साल निवासी नरगोड़ा थाना सीपत जिला बिलासपुर (02) दिप सिंह टण्डन उम्र 23 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़ (03) मोहनिश कुमार सूर्यवंशी उम्र 32 साल निवासी नरगोड़ा थाना सीपत जिला बिलासपुर (04) मनीष यादव उम्र 23 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा (05) हरिश टंडन उम्र 28 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़ (06) प्रहलाद साहू उम्र 27 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा (07) विष्णुकांत टंडन उम्र 34 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला (08) राजकुमार साहू उम्र 39 साल निवासी बरबसपुर थाना उरगा जिला कोरबा को जुआ खेलते पाया गया जिसके कब्जे से कुल जुमला नगदी 70,760/रू एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी तथा घटना स्थल से 05 नग मोटर सायकल एवं एक ब्रेजा कार बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमंक 146/2024 धारा जुआ अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, निरी. दिनेश कुमार यादव थाना प्रभारी अकलतरा, उपनिरी पारस पटेल सायबर सेल, सउनि अरूण सिंह, सियाराम यादव, आर बृजपाल बर्मन थाना अकलतरा, प्रआर, मनोज तिग्गा, आर. गिरीश कश्यप, अर्जुन यादव, सिदार सिंह पैकरा सायबर सेल का सराहनिय योगदान रहा।

More Stories
महेंद्र कुमार गोयनका द्वारा बीजापुर में 127 एकड़ आदिवासी भूमि के अवैध हस्तांतरण मामले में राष्ट्रीय आयोग में शिकायत दर्ज
उद्यमी महेंद्र गोयनका ने छग में ‘सलवा जुडूम’ विस्थापितों की 127 एकड़ ज़मीन पर किया है कब्जा कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी का गंभीर आरोप: बोले — यह धोखा नहीं, अस्मिता पर हमला
🔴 ब्रेकिंग बीजापुर — संगठन सशक्तिकरण को लेकर अहम बैठक संपन्न