सिचाई विभाग मनावर के अधिकारियों दुवारा अन देखी करने से शासकीय सम्पति को भारी नुकसान ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा ग्राम पिपली में भग्यपूर तालाब के नाम से सिचाई विभाग के अधिकारियों दुवारा अन देखी करने से शासकीय सम्पति को भारी नुकसान भग्यापुर तालाब बना है यह ग्राम पिपली के वरिष्ट समाज सेवी भीमाजी मुकाती के दुवारा बताया गया कि तालाब की पाल पर दोनों साइड बड़े बड़े निम बबुल व अनेक झाड़ियां लगी हैं जिससे तालाब की पाल पूरी तरह से क्षति ग्रहस्थ हो रही हैं जिसपे पत्थर की पिचिंग भी लगी हुई हैं परंतु पूरे पत्थर निकल गये हैं जिससे तालाब को भारी नुकसान हो रहा है यदि तालाब फूटता तो नीचे की खेती की जमीन पूरी तरह से नष्ट हो जायेगी व पूरे गांव में पानी से जन हानि हो सकती हैं निवेदन हैं कि तालाब को अति शीग्रह ही सुधार किया जाये जिससे ग्राम पिपली को भारी डर हैं
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल