*एनएसयूआई ने खोला मोर्चा बटकाखापा में हो कॉलेज नहीं तो होगा उग्र आंदोलन*
बटकाखापा- जिला एनएसयूआई छिंदवाड़ा अमरवाड़ा विधानसभा एनएसयूआई ने बटकाखापा में कॉलेज खोलने की मांग जिला एनएसयूआई के कार्यवाहक अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में विधानसभा अमरवाड़ा एनएसयूआई के विधानसभा प्रभारी व सांसद प्रतिनिधि भूपेंद्र पटेल बटकाखापा ब्लॉक एनएसयूआई अध्यक्ष लकी सूर्यवंशी की ओर से बटकाखापा में कॉलेज खोलने की मांग की गई जिसमें बटकाखापा के की 2000 से अधिक छात्र-छात्राएं को पढ़ाई करने के लिए अमरवाड़ा छिंदवाड़ा नरसिंहपुर जाना पड़ता है कॉलेज नहीं होने कारण बहुत सारे छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई बंद कर देते हैं उसी की मांग को लेकर आज एनएसयूआई ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार श्री सौरव मरावी जी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा उसमें निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द बटकाखापा में कालेज खोला जावे कॉलेज नहीं खोला गया उसके विरोध में एनएसयूआई आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी उसकी जिम्मेदार शासन-प्रशासन होंगी कार्यक्रम में बटकाखापा पर्यवेक्षक विक्रम अहके धनोरा पर्यवेक्षक सेलू सेंगर धनोरा ब्लाक कांग्रेस अध्य्क्ष सुनील नेमा बटकाखापा के सरपंच प्रकाश सरेआम क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलभान शाह जी राधे कहार रंजीत नामदेव रविन्द्र परिहार एनएसयूआई के साथी शशांक कहार पीयूष पांडे सेलू धुर्वे अंकित कहार अनुज कहार राहुल कबरेती सलमान खान शुभम सूर्यवंशी रामभरोस धुर्वे के साथ बटकाखापा एन एस यू आई के साथी पदाधिकारी मौजूद थे ।।।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल