हेडलाईन:
रिपोर्ट:संभाग हेड केदारनाथ बरेठ (न्यूज 24×7इंडिया)
कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से संतोषी मनोज रात्रे ने दिया इस्तीफा ।
मैं संतोषी मनोज रात्रि विगत 2008 से आज दिनांक 21/03/24 तक कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य के रूप में विभिन्न पदों पर पार्टी की सेवा करती आ रही हूँ। पूर्व में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 से चुनाव लड़ी,और वर्तमान में अनुसूचित जाति कांग्रेस जिला-जांजगीर चांपा में जिला उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हूँ। पिछले दो विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दौड़ में भी शामिल शामिल रही।
मैं पार्टी की सेवा नि:स्वार्थ रूप से करते आ रही हूँ। किंतु अभी हुए विधानसभा चुनाव 2023 में भी बाहरी प्रत्याशी को महत्व दिया गया एवं वर्तमान में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी पुनः पुनरावृति करते हुए बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित किया गया है। पामगढ़ क्षेत्र में हमेशा स्थानीय व्यक्तियों की उपेक्षा की जाती है। वर्तमान विधायक के द्वारा भी उपेक्षित एवं दुर्भावना पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है इन परिस्थितियों में मैं अपने आप को कांग्रेस पार्टी के साथ काम करने में असमर्थ पा रही हूँ।
अतः आज दिनांक 21/03/24 को समय शाम 7:00 बजे कांग्रेस पार्टी के पदों के साथ में अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूँ। इस पत्र को स्वीकार करने की कृपा करें।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..