लोकेशन- रैणी, जिला -अलवर
राजस्थान ,
दिनांक 26 मार्च 2024
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294
राजगढ़ ,जिला -अलवर
-न्यूज़ हैडलाइन-
-समाचार विस्तार से-
(माचाड़ीअलवर):- अलवर जिले के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर कस्बे मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त सैदावत परिवारो की तरफ से शिव मेले का आयोजन कराया गया और इसके साथ ही मेले में पद दंगल एवं कुश्ती दंगल का भी आयोजन कराया गया। जिसमें दूर दराज से बड़ी संख्या में विख्यात पहलवान आए। कुश्ती दंगल मेंआशा श्रीकांत सैदावत जिला पार्षद,हरिप्रसाद सैदावत,मनोहर लाल सैदावत,पत्रकार पंकज सैदावत,प्रभु दयाल,हमाल एवं मदन सैदावत,बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे और कुश्ती दंगल व पद दंगल का आनंद लिया और रैणी नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधी शिवचरण सैदावत ने मिडिया को बताया कि मेले का व पद दंगल तथा कुश्ती दंगल का शान्तिपूर्ण तरीके से सफल आयोजन हुआ। जिसमे सभी रैणी कस्बेवासी प्रसन्नचित दिखाई दिए। क्योंकि इस मेले का आयोजन पिछले लम्बे समय से सैदावतो के वंशजो के द्वारा ही कराते आ रहे है। जो सतत रूप से अनवरत जारी है।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी नपा चेयरमैन प्रतिनिधी शिवचरण सैदावत के द्वारा व संतोष पटेल के द्वारा दी गई है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल