लोकेशन,-राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र ,जिला- अलवर
राजस्थान
26 मार्च 2024
रिपोर्ट प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294
राजगढ़ जिला अलवर
– न्यूज़ हैडलाइन-
समाचार विस्तार से
(माचाड़ीअलवर):- राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र व माचाड़ी कस्बे सहित विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों व ग्राम पंचायत में होली पर्व के बाद मनाया दौज का त्यौहार मनाया जाता है।इस दिन महिलाएं दौज पुजती है और अपने परिवार की कुशलता की कामना करती है। और दूज का व्रत रखती है दोज पूजने के बाद बहने अपने भाइयों को तिलक लगाती है और उनकी दीर्घायु की कामना करती है वहीं भाई भी अपनी बहन की कुशलता के लिए उसकी रक्षा करने की शपथ लेता है और उपहार स्वरूप भेंट देकर बहन का आशीर्वाद लेता हैं इस तरह होली,धुलंडी व भाई दूज का तीन दिवसीय पर बड़ी हर्सोल्लास के साथ व भाईचारे के साथ मनाया जाता है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल