लोकेशन- गांव माचाड़ी,
तहसील-रैणी, जिला अलवर,
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
तहसील राजगढ़ जिला अलवर
(माचाड़ीअलवर):- अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में नवी कक्षा की छात्रा के साथ उसी की दोस्त के 20 वर्षीय भाई ने रेप कर दिया। रेप का आरोपी युवक पीड़ित छात्रा की क्लासमेट का भाई है। जिसने अपनी बहन से छात्रा के नंबर लिए ओर उसके बाद उसे बुलाकर अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बुधवार रात को मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब मामले की जांच उच्च अधिकारी करने में लगे हुए हैं। अलवर एसपी ने बताया कि रेप की घटना जनवरी महीने की है लेकिन पीड़िता ने बुधवार को ही मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नवी कक्षा की छात्रा के मोबाइल नंबर उसी की सहपाठी छात्रा ने लिए। उसके जरिए मोबाइल नंबर छात्रा के भाई के पास पहुंचे दोनों छात्रा एक दूसरे की अच्छी दोस्त थी घर पर भी आना-जाना हो गया छात्रा की दोस्त के घर पर ही उनके भाई से परिचय हुआ बाद में मिलना जुलना हो गया। अब अचानक छात्र की एक फोटो वायरल हो गई जिसे देखने के बाद परिवार वालों को शक हुआ उसके बाद छात्रा ने बता दिया कि उसके साथ रेप हुआ है। गांव के पास के युवक ने ही फोटो वायरल की है। उसी ने धमकाकर रेप किया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच में लगी है। राजगढ़ सीआई को मामले की जांच सौंपी है।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र