लोकेशन सागर
रिपोर्टर राजेंद्र लोधी
प्रेत नोट
थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा 1250 पाव (225) लीटर अवैध देशी लाल मसाला शराब एक हरे नीले रंग की मारूति वेगनार कार कुल मशरूका 425000 रूपये के साथ आरोपियों को परिवहन करते हुये किया गिरफ्तार



दिनांक-29.03.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अवैध हथियार / अवैध शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूथ चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यश विजौरिया के नेतृत्व मे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये कि एक हरे नीले रंग की मारूति वेगनार कार में अवैध शराब भरकर राहतगढ़ तरफ से सागर आ रही है जो मुखबिर की सूचना से अवगत कराये जाकर हमराह स्टॉफ के भोपाल रोड भापेल तिग्गडा के पास जाकर चैकिंग की गई। कुछ समय बाद राहतगढ़ तरफ से एक कार आती दिखी जो पुलिस को देखकर वापिस मुडने लगी जिसको शासकीय वाहन व मोटरसाईकिल की सहायता से पीछा करके रोका गया जो वाहन चालक एवं उसके बगल में बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा जिसने अपना वाहन चालक ने अपना नाम 01. दीपक पिता मुंशी अहिरवार उम्र 23 साल नि० ग्राम चंदनहारी थाना राहतगढ सागर एवं बगल बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 02. राजेन्द्र पिता सोने सिंह लोधी उम्र 35 साल नि० मकरोनिया
बुजुर्ग सागर जिला सागर म.प्र. का होना बताया। समक्ष गवाहान हमराही स्टाफ के हरे नीले रंग की मारूति वेगनार गाडी क एमपी 04 सीबी 1959 की तलासी ली गई तो गाडी की डिग्डी एवं पीछे की सीटो पर खाकी रंग के कार्टून भरे पाये गये जिनको चेक किया जो 25 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव लाल देशी मसाला शरार भरी हुई पायी गई। जो कुल मात्रा 1250 पाव (225लीटर) करीबन 125000 रूपये जो आरोपी गण से शराब लाने एवं रखने के संबंध में लायसेंस का होना पूछा जो नहीं होना बताया आरोपी गण का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त अवैध शराब तथा घटना में प्रयुक्त एक हरे नीले रंग की मारूति वेगनार कार क एमपी 04 सीबी 1959 की समक्ष गवाहन जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरप्तार किया गया। बाद थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में शराब के स्त्रोत. शराब दुकान तथा परिवहन में प्रयुक्त बाहन की पतारसी जारी।
शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर मना करने पर गंदी गंदी गालिया देकर चाकू से मारपीट करने वाले आरोपी गण को किया गया गिरफ्तार-
दिनाँक 29.03.2024 को फरियादी देवेन्द्र पिता विक्रम सिंह राजपूत उम्र 44 साल नि० ग्राम बागवली थाना रायपुररानी जिला पंचकुला हरियाणा हाल-ग्राम पृथ्वीपुरा सागर के द्वारा आरोपी गण 01. चंद्रेश कुर्मी 02. अखलेश उर्फ आकाश पटेल के विरूद्ध थाना पर इस आशय की रिपोर्ट कि शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर मना करने पर गंदी गंदी गालिया दिया व मारपीट कर चोट पहुंचाई तथा जान से मारने की धमकी दिया की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 327,294,323,324,506,34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना कथन फरियादी व गवाहों एवं मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी गण 01. चंद्रेश पिता रमेश कुर्मी उम्र 27 साल नि० बिहारीपुरा सागर 02. अखलेश उर्फ आकाश पिता राजाराम पटैल उम्र 24 साल नि० पृथ्वीपुरा सागर को दस्तयाब कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया जो आरोपी गण को गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि शशिकांत गुर्जर 03सउनि गोकल पाण्डेय 04. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 05. प्रआर 1114 कमलेश कुमार 06आर 875 योग प्रकाश 07. आर 1272 दीपक यादव 08. आर 1189 चंदन 09. आर 1483 नेकराम 10. आर 1749 गुडडू शर्मा 11.आर 1245 संजय खैरवार 12. आर 1102 देवेन्द्र सुमन 13. सै० 69 विजय देवालिया
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें