जबलपुर डी आई जी आफिस में तैनात आरक्षक ने अपने घर में लगाई फांसी
डीआइजी आफिस में तैनात आरक्षक ने अपने घर में बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरक्षक का नाम सचिन कनौजिया है जो कुछ साल पहले ही पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति से पुलिस में भर्ती हुआ था। वह घर में सबसे बड़ा था। उसके पीछे मां और छोटा भाई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रहीं है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सचिन को शराब पीने की लत थी।
रांझी पेट्रोल पंप के पास स्थित आवास पर पहुंचा था
रात में सचिन अपने पैतृक निवास रांझी पेट्रोल पंप के पास स्थित आवास पर पहुंचा। वह अपने कमरे में गया और देर रात सचिन ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद मां को इस घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने मकान के निचले तल में रहने वाले वाले अपने देवर को फोन कर मदद मांगी। जिसके बाद सचिन को फंदे से नीचे उतारकर रांझी के अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
More Stories
“डॉ रुचि सिंह का हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर पर चयन”
मड़वास, मझौली प्रखंड – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मझौली के संयोजक एवं मड़वास व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री कपिल केसरी अपने जन्मदिन पर सामाजिक सेवा का अद्भुत उदाहरण बने कपिल केसरी कन्या पाठशाला में स्टेशनरी वितरण एवं बजरंग चौक पर भंडारा आयोजन
रक्षाबंधन के अवसर पर मृदुल त्रिपाठी जी का पौधारोपण कार्यक्रम