सरदारपुर राहुल राठोड़
सरदारपुर- थाना राजोद पर दिनांक 02.04.2024 को फरियादी राकेश पिता मोहनलाल चारेल निवासी ग्राम रूपापाडा एवं सुखराम पिता भेरू भाभर जाति भील निवासी ग्राम ने थाने आकर रिपोर्ट किया की घटना दिनांक 01.04.2024 की रात्री में अपने घर एवं तालाब में रखी हुई पानी की तीन मोटरे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना दी गई जिस पर से थाना राजोद में अपराध क्र. 69/2024 धारा 457,380 भादवि का भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व एसडीओपी महोदय सरदारपुर के मार्ग दर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुये महज 12 घण्टे के अंदर मुखबिर सूचना पर ग्रामीणों की मदद से राजोद पुलिस द्वारा अपराध विवेचना के दौरान आरोपी कालु पिता रतन पगी जाति भील उम्र 24 वर्ष निवासी ग्रम रूपापाड को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर पानी की मोटर चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से पानी की मोटर कीमती 15 हजार रूपये सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहाँ से आरोपी को उप जेल सरदारपुर में दाखिल गिया गया है। प्रकरण में शेष आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी की प्रयास जारी है।
उक्त कार्यवाही मे कार्यवाहक निरीक्षक हिरुसिंह रावत, उप निरी आकाशसिंह, प्र.आर.644 मंगलसिंह मेडा,आर.1043 मोहित सेन, आर. 1010 रोहित नागर आर. 298 मेहन्द्रसिंह बसुनिया का विशेष योगदान रहा है
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र